More
    Homeअन्यMP News: सड़क के गड्ढे में स्कूटर गिरा तो सिर के बल...

    MP News: सड़क के गड्ढे में स्कूटर गिरा तो सिर के बल गिरी महिला पहुंची कोमा में, पति पर ही कर लिया केस दर्ज

    Indore News एमपी के इंदौर में बीआरटीएस पर बने सड़क के बड़े गड्ढे में स्कूटर गिरकर असंतुलित हो जाने से एक महिला कोमा में चली गई। हैरानी की बात यह है कि उसके पति पर ही केस दर्ज कर लिया गया है। अब पत्नी अस्पताल में भर्ती है पति पुलिस केस में फंस गया है। इधर उनका छोटा बच्चा असहाय है।

    जेएनएन, इंदौर। इंदौर का ट्रैफिक और यहां की सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यहां सड़क पर निकलो तो खुद की ही परवाह करन पड़ता है, सिस्टम सड़क के गड्ढों और बेतरतीब ट्रैफिक की सुध लेने में नाकाम है। सड़क के ऐसे ही एक गड्ढे में स्कूटर गिरने से महिला सिर के बल गिरी और कोमा में चली गई। हैरान करने वाली बात यह है कि उसके पति पर ही केस दर्ज कर लिया गया। ऐसे में सड़क के गड्ढों की सुध लेने वाले जिम्मेदार कहां हैं?

    बीआरटीएस पर हुआ हादसा

    इंदौर में रैपिड बस के लिए बने बीआरटीएस पर पति के साथ स्कूटर से जा रही एक महिला गड्ढे के कारण उछलकर सिर के बल नीचे गिर गई और कोमा में चली गई। यह महिला पिछले 8 दिन से कोमा है, लेकिन सिस्टम की लापरवाही और असंवेदनशीलता का उदाहरण है कि इस घटना में उसी महिला के पति पर मामला दर्ज कर लिया गया।

    …तो असहाय बच्चे को कौन देखेगा?

    अब पत्नी अस्पताल में भर्ती है, पति पुलिस केस में फंस गया है। इधर, उनका छोटा बच्चा असहाय है। बीआरटीएस में सड़क पर बड़े गड्ढे की सुध किसी ने नहीं ली और इसके लिए किसी को कसूरवार नहीं माना गया, जिस कारण यह घटना हुई। यह घटना इंदौर के सबसे व्यस्त बीआरटीएस पर हुई।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img