More
    HomeइंदौरMPPSC परीक्षा के नकली प्रश्नपत्र ऑनलाइन बेच रहा था शख्स, एक गलती...

    MPPSC परीक्षा के नकली प्रश्नपत्र ऑनलाइन बेच रहा था शख्स, एक गलती से खुल गया राज; पुलिस ने दर्ज किया केस

    इंदौर पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा करके नकली प्रश्नपत्र ऑनलाइन बेचने की कोशिश करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राज्य सेवा परीक्षा के एक उम्मीदवार ने कहा कि पेपर लीक की अफवाहें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर बने एक अकाउंट के कारण शुरू हुईं। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

    देश में नीट और नेट के बढ़ते विवाद के बाद अब मध्यप्रदेश से एक नकली प्रश्नपत्र ऑनलाइन बेचने का मामला सामने आया है। दरअसल इंदौर पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा करके नकली प्रश्नपत्र ऑनलाइन बेचने की कोशिश करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी। 

    एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इंदौर पुलिस ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा MPPSCका पेपर लीक होने का दावा करके नकली प्रश्नपत्र ऑनलाइन बेचने की कोशिश करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

    2,500 रुपये में बेचे जा रहे थे पेपर

    संयोगितागंज पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के एक सतर्कता अधिकारी की शिकायत के बाद रविवार रात भारतीय दंड संहिता और सूचान प्रौद्योगिकी (Information Technology) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img