राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर इंदाैर पहुंची।एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला एमजी रोड स्थित मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचा।यहां कलाकारों से मुलाकात कर हस्तशिल्प और हस्तकला के बारे में जानकारी ली। एम्पोरियम में राष्ट्रपति द्वारा चंदेरी और महेश्वरी साड़ियां भी खरीदी गई। साड़ियों के 23800 रुपये उन्होंने यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान किया। महिला कर्मचारी से पसंद कराई साड़ी।
इंदौर-उज्जैन के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम 4.50 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर पहुंची। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मुख्य सचिव वीरा राणा, लेफ्टिनेंंट जनरल गजेंद्र जोशी, डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित विधायक और प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने स्वागत किया।