मध्य प्रदेश में इंदौर के महू स्थित छावनी इलाके में दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों (कैप्टन) के साथ सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। महिला मित्रों के साथ पार्टी कर रहे सैन्य अफसरों को मंगलवार रात करीब ढाई बजे हथियारबंद आठ बदमाशों ने एक अफसर को बंधक बनाकर उनके साथ की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। वहीं दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के महू स्थित छावनी इलाके में दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों (कैप्टन) के साथ सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। महिला मित्रों के साथ पार्टी कर रहे सैन्य अफसरों को मंगलवार रात करीब ढाई बजे हथियारबंद आठ बदमाशों ने पहले पीटा, उनसे रुपये लूटे, फिर एक अफसर को बंधक बनाकर उनके साथ की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए।
दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया
वारदात में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आइजी (ग्रामीण) अनुराग के मुताबिक मूलत: उत्तर प्रदेश के निवासी दो सैन्य अधिकारी (कैप्टन) महू आर्मी कालेज में प्रशिक्षण लेने आए हुए हैं। मंगलवार रात दोनों ने किराये पर कार मंगवाई और दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट की ओर घूमने चले गए। वहीं, इस मामले को लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आठ टीमें जुटी है।