चार लोगों की मौत के मामले की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही सुलझा ली और पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने उसकी व अपने दोनों बेटों की हत्या की और फिर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक राकेश अपनी पत्नी के अन्य व्यक्ति के साथ मोबाइल पर बात करने को लेकर नाराज था।
चार लोगों की मौत के मामले की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही सुलझा ली और पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने उसकी व अपने दोनों बेटों की हत्या की और फिर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बुधवार को शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नजीराबाद के एक मकान में एक महिला सहित उसके दो बेटों के रक्तरंजित शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके कुछ देर बाद ही महिला के पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी सामने आई। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक राकेश अपनी पत्नी के अन्य व्यक्ति के साथ मोबाइल पर बात करने और बेवफाई को लेकर उससे नाराज था।
एक दिन पहले ही कराए से लिया था कमरा
मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले राकेश चौधरी (45) ने एक दिन पहले ही मंगलवार को ही नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कमरा किराए पर लिया था। वह मूलत: पास के ही तिघरा गांव का रहने वाला था। दिन भर वह, उसकी पत्नी संगीता चौधरी (38) और बेटे निखिल (13) व ऋषभ (10) कमरे को व्यवस्थित करने में लगे रहे। बुधवार को पूरे परिवार के शव मिलने से सनसनी फैल गई।