More
    HomeदेशCyber Fraud: इंदौर में एपल के सीईओ टिम कुक के नाम पर...

    Cyber Fraud: इंदौर में एपल के सीईओ टिम कुक के नाम पर ठगी, आईफोन के लिए ऐप बनाने का लालच देकर डकारे एक करोड़

    Cyber ​​Fraud इंदौर में टिम कुक का नाम इस्तेमाल कर लाखों की ठगी होने की बात सामने आई है। आरोप है कि मयंक सलूजा नाम के आरोपी ने ऑस्ट्रेलियन नागरिक पॉल शेफर्ड से एक करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपी ने अकाउंट्स सॉफ्टवेयर और ऐपल कंपनी के गैजेट्स की विशेष एप्लीकेशन बनाने का झांसा देकर शेफर्ड से राशि ऐंठी थी।

    इंदौर में साइबर ठगों (Cyber ​​Fraud in Indore) ने एपल के सीईओ टिम कुक को भी नहीं छोड़ा है। मध्य प्रदेश साइबर सेल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक सलूजा को गिरफ्तार किया है, जिसने कुक के नाम पर लाखों की ठगी कर दी। 

    आरोप है कि सलूजा ने ऑस्ट्रेलियन नागरिक पॉल शेफर्ड से एक करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपी ने अकाउंट्स सॉफ्टवेयर और ऐपल कंपनी के गैजेट्स की विशेष एप्लीकेशन बनाने का झांसा देकर शेफर्ड से राशि ऐंठी थी। 

    वीडियो कॉलिंग ऐप बनाने के नाम पर ठगी

    पुलिस की मानें तो उसने वेबसाइट की होस्टिंग भी जब्त कर ली है। एसपी (साइबर) जितेंद्र सिंह के मुताबिक, विक्टोरिया राज्य में रहने वाले पॉल शेफर्ड पेशे से अकाउंटेंट हैं। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी मयंक सलूजा से वीडियो कॉलिंग एवं कॉन्फ्रेंसिंग वेब ऐप बनाने के संबंध में चर्चा हुई थी

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img