More
    HomeअनहोनीIndore News: महू के नेऊगुराडिया में दो पक्षों में विवाद के चलते...

    Indore News: महू के नेऊगुराडिया में दो पक्षों में विवाद के चलते हुआ पथराव, 10 लोग घायल

    महू तहसील के महू कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेऊगुराडिया गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गाया। विवाद इतना बढ़ गया को दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके साथ पथराव भी हुआ। इसमें करीब 10 लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए मध्यभारत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत ले कर प्रकरण दर्ज किया है।

    महू तहसील के महू कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेऊगुराडिया गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों में विवाद हो गाया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके साथ पथराव भी हुआ। इसमें करीब 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मध्यभारत अस्पताल पहुंचाया गया। 

    गलतफहमी की वजह से हुआ विवाद

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महू कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि गांव में कुछ लोग खड़े हो कर बातचीत कर रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोग कार्यक्रम से आए और वहां से गुजरने लगे। वहां पहले से मौजूद लोग आपस में गाली दे कर बात कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों को लगा कि उन्हें गाली दे रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img