More
    HomeअनहोनीUCC: 'देश समान नागरिक संहिता की आवश्यकता को समझें', तीन तलाक के...

    UCC: ‘देश समान नागरिक संहिता की आवश्यकता को समझें’, तीन तलाक के मामले में MP हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने की टिप्पणी

    Uniform Civil Code मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को वैवाहिक न्याय और सुरक्षा देने के लिए ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हमें अब अपने देश में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता का एहसास होना चाहिए। सोमवार को एक मुस्लिम महिला के तीन तलाक के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह टिप्पणी की।

    मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने तीन तलाक से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर टिप्पणी की। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने हाल ही में कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) केवल कागजों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे वास्तविकता बनना चाहिए।
    कोर्ट ने कहा कि तीन तलाक असंवैधानिक और समाज के लिए बुरा है। कानून निर्माताओं को यह समझने में कई साल लग गए। अब समय आ गया है कि देश समान नागरिक संहिता की आवश्यकता को समझे।

    ‘समाज में कई रूढ़ीवादी प्रथाएं प्रचलित’

    समाज में आज भी आस्था और विश्वास के नाम पर कई कट्टरपंथी, अंधविश्वासी और अति-रूढ़ीवादी प्रथाएं प्रचलित हैं। भारत के संविधान में पहले ही से अनुच्छेद 44 शामिल है, जो समान नागरिक संहिता की वकालत करता है। किंतु अब इसे केवल कागज पर नहीं बल्कि वास्तविक बनाया जाए। अच्छी तरह से तैयार समान नागरिक संहिता ऐसे अंधविश्वासों और बुरी प्रथाओं पर रोक लगाने का काम करेगी। इससे राष्ट्र की अखंडता को मजबूती मिलेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img