More
    Hometechटेलीविज़नMP High Court: धार कलेक्टर सहित दो अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट...

    MP High Court: धार कलेक्टर सहित दो अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश; पढ़ें क्या है मामला

    MP News ग्राम रोजगार सहायक को पद से हटाए जाने के मामले पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार जिले के कलेक्टर प्रियांक मिश्र और जिला पंचायत के मुख्य तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। अधिकारियों को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था। अधिकारियों ने कोर्ट की बत को अनसुना कर दिया।

    जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार जिले के कलेक्टर प्रियांक मिश्र और जिला पंचायत के मुख्य तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर यह आदेश जारी किया गया है।

    याचिकाकर्ता ने क्या की थी शिकायत?

    इस मामले में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता प्रसन्ना भटनागर ने बताया कि याचिकाकर्ता मिथुन चौहान ग्राम पंचायत नालछा जिला धार में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ था। 25 फरवरी 2017 को स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह एक दिन कार्य पर उपस्थित नहीं हो सका। एक दिन की अनुपस्थिति को कदाचरण बताते हुए, बिना जांच किए और बिना सुनवाई का अवसर दिए उसे हटा दिया गया।
    आदेश को चुनौती देते हुए ग्राम रोजगार सहायक ने अपील प्रस्तुत की, लेकिन अपील भी निरस्त कर दी गई। जिसके बाद उसने 2019 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में रिट याचिका प्रस्तुत की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img