इंदौर में एक रिटायर्ड जज को ऑनलाइन खाना मंगवाना भारी पड़ गया। उसने भी नहीं सोचा होगा इस तरह गूगल से खाना मंगवाना उसकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती बन जाएगी। यह एक ऐसी घटना है जो साइबर अपराध के बढ़ते मामले को दर्शाती है। एक बुजुर्ग शख्स ने स्विगी से खाना मंगवाया था जिसके बाद उन्होंने देखा जब उनका ऑर्डर आ गया तो उन्हें खाने की क्वांटिटी कम लगी।
साइबर अपराधियों ने दिया लिंक
साइबर अपराधियों की टीम ने इसका फायदा उठाया और उन्हें एक लिंक दिया कहा कि वह उनके निर्देशों का लगातार पालन करते रहें। जिसके बाद उन्होंने उनके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक किया। उनका ये एक्शन जल्द ही एक बड़ी गलती में बदल गया, उनका अपने फोन से कंट्रोल चला गया। उनका फोन कोई और कंट्रोल करने लगा। इसके बाद उनके फोन पर आया ओटीपी भी दूसरा शख्स देखने लगा।
क्या है जांच का उद्देश्य?
जांच का उद्देश्य इस धोखाधड़ी योजना के पीछे के अपराधियों का पता लगाना है। जैसे-जैसे इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, स्थानीय साइबर पुलिस इन घोटालों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही है।
अपराधियों ने अनिल और उनकी पत्नी को 7 दिनों तक सर्विलांस पर रखा
साथ ही अपराधियों ने अनिल और उनकी पत्नी को सात दिनों तक न सर्विलांस पर रखा, नकली सीबीआई और ईडी अफसर बनकर वीडियो कॉल पर गहन पूछताछ भी करते रहे।