इंदौर में गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए ले जा रहे पति और उसके परिजनों ने साथ मिलकर पीटा। साथ ही कार में आग लगा दी आरोपियों ने पहले रास्ता रोका और फिर जबरदस्ती पति को कार से निकाल कर मारपीट शुरू कर दी। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को भी बेल्ट और लात-घूंसों से पिटा गया है। साथ ही पत्थर से कार पर भी पथराव किया।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए ले जा रहे पति और उसके परिजनों ने साथ मिलकर पीटा। साथ ही कार में आग लगा दी, आरोपियों ने पहले रास्ता रोका और फिर जबरदस्ती पति को कार से निकाल कर मारपीट शुरू कर दी। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को भी बेल्ट और लात-घूंसों से पिटा गया है। साथ ही पत्थर से कार पर भी पथराव किया।
इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर के अनुसार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार शाम को उन्हें जेल भेजा है। बाकी के तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
9 महीने की प्रग्नेंट थी, रात उठा तेज दर्द
बता दें कि ये घटना देर रात बाणगंगा इलाके के भवानी नगर स्थित मिश्रा आटा चक्की के आगे चौराहा की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित का नाम राजीव और उसकी पत्नी का नाम काजल है, काजल 9 महीने की प्रग्नेंट थी, रविवार की रात उसे दर्द उठा।
तब अपनी कार नंबर MP09 ZW 4386 से पत्नी काजल, मां सुषमा बाई और रिश्तेदार रवि के साथ कार से एयरपोर्ट रोड़ स्थित भाटिया हॉस्पिटल जा रहे थे। यहां भवानी नगर स्थित मिश्रा आटा चक्की के पास नीले रंग की कार से आए पड़ोसी रवि और दशरथ उनका रास्ता रोका और कार से बाहर निकालकर मारपीट शुरू कर दी।
लोगों ने युवक के पिता को भी पीटा
बीच-बचाव करने उनके पिता भी वहां पहुंचे, इसके बाद लोगों ने पिता और राजीव को भी बेल्ट और लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। वहीं आसपास पड़े पत्थर उठाकर कार पर मारे।