More
    HomeअपराधMP News: इंदौर के युगपुरुष धाम में मानसिक दिव्यांग पांच बच्चों की...

    MP News: इंदौर के युगपुरुष धाम में मानसिक दिव्यांग पांच बच्चों की मौत, 29 आइसीयू में भर्ती

    मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित अनाथ आश्रम युगपुरुष धाम में मानसिक दिव्यांग बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इससे पिछले तीन दिनों में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है और 29 बच्चे उपचार के लिए अस्पताल की आइसीयू में भर्ती कराए गए हैं। इस आश्रम में 204 से ज्यादा बच्चे रहते हैं। सभी मानसिक रूप से दिव्यांग हैं और प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यहां लाए गए हैं।

    मध्य प्रदेश के इंदौर में पंचकुइया स्थित अनाथ आश्रम युगपुरुष धाम में मानसिक दिव्यांग बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इससे पिछले तीन दिनों में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है और 29 बच्चे उपचार के लिए अस्पताल की आइसीयू में भर्ती कराए गए हैं। इनमें से भी पांच बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

    आरंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आ रही है, लेकिन आश्रम प्रबंधन इनकार कर रहा है। मंगलवार सुबह तीन बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने एडीएम को जांच के लिए आश्रम भेजा। दोपहर बाद जब एक और बच्चे की मौत हुई तो कलेक्टर ने एक दूसरे एडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी। 

    आश्रम में 204 से ज्यादा बच्चे रहते हैं

    वहीं, शाम को एक और बच्ची की मौत हो जाने से किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि इसकी वजह क्या है। बता दें कि मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति द्वारा युगपुरुष धाम में रखा जाता है। इस आश्रम में 204 से ज्यादा बच्चे रहते हैं। सभी मानसिक रूप से दिव्यांग हैं और प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यहां लाए गए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_img