देवास। बीती रात शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड पर हुई एक सड़क दुर्घटना में दो पहिया पर सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे को विशेष उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। यह सड़क दुर्घटना शहर के मध्य से गुजरने वाले अब रोड पर माताजी टेकरी सीढ़ी मार्ग के सामने हुई।
यह दुर्घटना रात 3:00 बजे की है, जब बिहारीगंज निवासी ध्रुव डुमाने (20) अपने दोस्त कान्हा पवार को राधागंज बागड़ी मोहल्ला स्थित उसके घर छोड़ने जा रहा था। तभी माता टेकरी सीढ़ी मार्ग के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ध्रुव की मौत हो गई। कान्हा की हालत नाजुक होने के कारण उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। नाहर दरवाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।