इंदौर में अपनी सीनियर मिलने आई एक एमबीए की छात्रा तीसरी मंजिल से गिर गई। बयानों में छात्रा ने कहा मोबाइल पर बात करते समय पैर फिसल गया था।उसने विवाद से इनकार कर दिया है। टीआई सीके पटेल के मुताबिक घटना स्कीम-54 की है। नंदनी एमबीए की पढ़ाई कर रही है।दोपहर को वह दोस्त दीपेश जैन से मिलने गई थी। अचानक तीसरी मंजिल से नीते गिर गई।
नंदनी एमबीए की पढ़ाई कर रही है
अपने सीनियर से मिलने गई थी युवती
लोगों ने पुलिस को बुलाया और युवती को अस्पताल ले गए। टीआइ के मुताबिक नंदनी ने बयान में बताया दीपेश उसका सीनियर है। वह उससे मिलने गई थी।मोबाइल पर बात करते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गई। मूलत: ललितपुर निवासी दीपेश इमातर में किराये से रहता है। दीपेश ने पुलिस को बताया घटना के वक्त वह रुम में था। थोड़ी देर पूर्व दोनों बातचीत कर रहे थे।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर ट्रेन की चपेट में आने से 54 वर्षीय मेहरूनबी पत्नी हमीद शाह निवासी अंजुमन कालोनी आलोट की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के अनुसार वह मुंबई से ट्रेन में अपने दामाद शोएब शाह व पुत्री के साथ सवार होकर गुरुवार दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच रतलाम आई थी।