मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को 14 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया। इनके साथ ही चार लोगों ने घर वापसी की। सभी 18 लोगों का खजराना स्थित गणेश मंदिर परिसर में शुद्धीकरण के लिए पूजन हुआ। घर वापसी के बाद सभी को नए नाम दिए गए। सनातन धर्म अपनाकर शाजिया से सपना बनी युवती ने कहा कि सनातन धर्म में महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को 14 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया। इनके साथ ही चार लोगों ने घर वापसी की। सभी 18 लोगों का खजराना स्थित गणेश मंदिर परिसर में शुद्धीकरण के लिए पूजन हुआ। घर वापसी के बाद सभी को नए नाम दिए गए।
स्वेच्छा से अपना रहे सनातन धर्म
सभी ने कहा कि वे सनातन धर्म को स्वेच्छा से अपना रहे हैं। बता दें कि इसके पहले भी इंदौर में 30 लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया था। गुरुवार को सनातन धर्म अपनाने वालों में 12 लोग खजराना क्षेत्र (इंदौर) के जबकि दो मंदसौर के हैं।
शाजिया से सपना बनी युवती
सनातन धर्म अपनाकर शाजिया से सपना बनी युवती ने कहा कि सनातन धर्म में महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार है। यही विशेष बात देखकर मैंने बिना किसी दबाव के सनातन धर्म को अपनाया।